Mahashivratri 2025: महादेव को कौन सा फूल चढ़ाएं और कौन सा नहीं
शिव पूजन के लिए महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी.
महाशिवरात्रि के दिन शिवजी की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन आप शिव के प्रिय फूल अर्पित कर उन्हे प्रसन्न कर सकते हैं.
दिन के साथ ही महाशिवरात्रि पर रात के चारों पहर पूजा का विधान है. शिव पूजन के लिए इसे उत्तम दिन माना गया है.
शिवजी के प्रिय फूल
कनेर का फूल
आक का फूल
शमी का फूल
धतूरे का फूल
शिवजी को पसंद नहीं ये फूल
कंटकारी फूल
कमल का फूल
बासी फूल
सूरजमुखी का फूल