अमृतसर. दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह के बाद नए मंत्रीमंडल में पंजाब के कपूरथला का नाम भी जुड़ गया है। 58 वर्षीय व्यवसायी आशीष सूद, जो मंत्री बने हैं, उनका संबंध कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर स्थित गांव शेखूपुर से है। हालांकि, आशीष सूद का जन्म दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनके दादा शेखूपुर गांव में रहते थे और उनके पिता का जन्म भी वहीं हुआ था। बाद में वे दिल्ली चले गए।
भाजपा नेता उमेश शारदा से नजदीकी संबंध
आशीष सूद के संबंध भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश शारदा से अच्छे हैं, जो पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। वे भी शेखूपुर गांव से ताल्लुक रखते हैं और दोनों के बीच करीबी संबंध हैं।
2014 में पहली मुलाकात
उमेश शारदा ने एक बातचीत में बताया कि 2014 में, जब वे अमृतसर पश्चिम (छेहरटा) विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी थे, तो वे दिवंगत केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार आशीष सूद से मिले थे। उस समय जब आशीष सूद ने अपना परिचय दिया और कहा कि वे कपूरथला से हैं, तो शारदा हैरान रह गए। इसके बाद दोनों की बातचीत इतनी गहरी हो गई कि समय का अंदाजा ही नहीं हुआ। जब अमृतसर के चुनाव अभियान के बाद आशीष सूद पहली बार कपूरथला आए, तो उन्होंने खुद उमेश शारदा के साथ अपने पैतृक घर को ढूंढ लिया, जो शेखूपुर गांव के सूडान मोहल्ले में स्थित था।

शपथ के बाद फिर से मंदिर जाने की इच्छा
मंत्री बनने के बाद आशीष सूद ने उमेश शारदा को फोन कर जीत की बधाई दी। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद माता भद्रकाली मंदिर जाने और मत्था टेकने की इच्छा भी जताई है।
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
- World Ozone Day पर पोस्टर एवं इन्वायरोथान प्रतियोगिता : मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड