अमृतसर. दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह के बाद नए मंत्रीमंडल में पंजाब के कपूरथला का नाम भी जुड़ गया है। 58 वर्षीय व्यवसायी आशीष सूद, जो मंत्री बने हैं, उनका संबंध कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर स्थित गांव शेखूपुर से है। हालांकि, आशीष सूद का जन्म दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनके दादा शेखूपुर गांव में रहते थे और उनके पिता का जन्म भी वहीं हुआ था। बाद में वे दिल्ली चले गए।
भाजपा नेता उमेश शारदा से नजदीकी संबंध
आशीष सूद के संबंध भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश शारदा से अच्छे हैं, जो पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। वे भी शेखूपुर गांव से ताल्लुक रखते हैं और दोनों के बीच करीबी संबंध हैं।
2014 में पहली मुलाकात
उमेश शारदा ने एक बातचीत में बताया कि 2014 में, जब वे अमृतसर पश्चिम (छेहरटा) विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी थे, तो वे दिवंगत केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार आशीष सूद से मिले थे। उस समय जब आशीष सूद ने अपना परिचय दिया और कहा कि वे कपूरथला से हैं, तो शारदा हैरान रह गए। इसके बाद दोनों की बातचीत इतनी गहरी हो गई कि समय का अंदाजा ही नहीं हुआ। जब अमृतसर के चुनाव अभियान के बाद आशीष सूद पहली बार कपूरथला आए, तो उन्होंने खुद उमेश शारदा के साथ अपने पैतृक घर को ढूंढ लिया, जो शेखूपुर गांव के सूडान मोहल्ले में स्थित था।

शपथ के बाद फिर से मंदिर जाने की इच्छा
मंत्री बनने के बाद आशीष सूद ने उमेश शारदा को फोन कर जीत की बधाई दी। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद माता भद्रकाली मंदिर जाने और मत्था टेकने की इच्छा भी जताई है।
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड


