हेमंत शर्मा, इंदौर। अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन का विरोध तेज हो गया है। अधिनियम लागू करने का फिलहाल तो प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन उसके पहले ही वकीलों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में शुक्रवार को वकीलों ने काम बंद कर दिया।

प्रस्तावित अधिनियम के विरोध में की नारेबाजी 

इसी कड़ी में आज इंदौर जिला कोर्ट के बाहर वकीलों ने प्रदर्शन कर प्रस्तावित अधिनियम के विरोध में नारेबाजी की। वकीलों ने अधिवक्ता अधिनियम में किए जा रहे संशोधन को काला कानून बताते हुए इस वापस लेने की मांग की है। वकीलों का कहना है कि अधिनियम में संशोधन के लिए जो बैठक हुई थी, उसमें तय किए गए संशोधन के अलावा सरकार ने बाले बाले नए संशोधन लागू कर दिए, जिसका देश भर के वकील विरोध कर रहे है। 

सभी वकीलों ने किया काम बंद 

वकील विशाल डी रामटेके ने बताया कि इसके विरोध में जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव के आव्हान पर शुक्रवार को सभी वकीलों ने काम बंद कर दिया। इस दौरान कोई भी वकील कोर्ट में पेश नहीं होगा। इसके साथ ही इंदौर जिला कोर्ट के बाहर संशोधन निरस्त नहीं करने तक वकीलों द्वारा धरना दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H