रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज रायबरेली जिले में मौजूद रहे। सुबह अपने भुएमऊ आवास पर उन्होंने जिले की जनता की समस्याओं को सुना और अपने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बातचीत की। इस दौरान न केवल रायबरेली, बल्कि पड़ोसी अमेठी जिले के लोग भी उनसे मिलने पहुंचे। राहुल गांधी से विभिन्न संगठनों और समुदायों के लोगों ने मुलाकात की। इनमें अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, शिक्षा से जुड़े लोग और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि शामिल थे, जो अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आए। स्कूल के बच्चों ने भी उनसे मुलाकात की और अपनी बात रखी।

जनता की भलाई के लिए हर समय तैयार

राहुल गांधी ने जिले के संगठनों से जनता की भलाई के लिए हर समय तैयार रहने की अपील की और कहा, “हमारे लिए कोई भी बात हो, हम उसके लिए हर समय तैयार हैं। अगर कोई बड़ा मामला है, तो उसे संसद में भी उठाने की कोशिश करेंगे। भुएमऊ आवास से जिले के दौरे पर निकलते वक्त राहुल गांधी ने गेट के बाहर कई लोगों से मुलाकात की। इनमें एक बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल था। कुछ ने अपनी बेटी की शादी के लिए मदद मांगी, तो कुछ ने अन्य कामों के लिए गुहार लगाई। राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और सभी की बातें शालीनता से सुनीं। उन्होंने लोगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “डरना नहीं, हम आपके साथ हर समय खड़े हैं। जब हम आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं, तो डर किस बात का।

READ MORE : ‘पापा के परियों’ का ड्रामा तो देखिए… यूनिवर्सिटी में भिड़ी 3 लड़कियां, किसी ने खींचा बाल, तो किसी ने बरसाए लात-घूंसे, देखें VIDEO

राहुल बोले- भाजपा की नीतियों से लड़ते रहें।

राहुल ने गुरूवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। जिसमें उन्होंन कहा था कि सरकार ने हर एक चीज में जीएसटी लगा दी है। जिसके चलते आम जनता और छोटे व्यापरियों की कमर टूट गई है। केंद्र सरकार अगर ईमानदारी से काम करे तो देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है। अडानी ने चाइना का माल देश में बेचकर बेरोज़गारी बढ़ाई है। इस दौरान राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके पास आपके लिये बहुत समय है। बस आप भाजपा की नीतियों से लड़ते रहें।

READ MORE : श्रद्धालुओं के लिए सुनहरा मौका : महाकुंभ समापन पर अद्भुत नजारा ! एक साथ दिखेंगे 7 ग्रह

राहुल के बयान पर सियासत

कांग्रेस सांसद ने बहुजन समाजवादी पार्टी को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया। जिस पर सियासत गरमाई हुई है। राहुल ने कहा था कि अगर मायावती लोकसभा चुनाव में साथ आतीं तो रिजल्ट कुछ और होता। भाजपा को तो यूपी में जीत नसीब नहीं होती। कांग्रेस सांसद ने इस दौरान बसपा सुप्रीमों के राजनीति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि वो ठीक से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है। राहुल के बयान का बसपा सुप्रीमों मायावती ने पलटवार किया और कहा कि बीएसपी पर उंगली उठाने से पहले वो अपने गिरेबान में झांक कर जरूर देखें।