भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर किया है. बांग्लादेश द्वारा दिए गए 229 के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 21 गेंद रहते हासिल कर लिया था. इस मैच को देखने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रांड एम्बेसडर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी पहुंचे थे. इस दौरान एक विदेशी महिला भी उनका साथ बैठी नजर आईं. जिसके बाद से फैंस के बीच तेजी से चर्चा होने लगी और ये जानने के लिए फैंस बेताब हो गए की ये महिला कौन है?

विदेशी महिला के साथ भारत-बांग्लादेश मैच देख रहे थे शिखर धवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस महिला के साथ देखने के बाद लोगों के बीच ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि धवन का तलाक हो चुका है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कुछ समय पहले भी विदेशी महिला के साथ एयरपोर्ट पर दिखे थे और अब भारत बनाम बांग्लादेश मैच में फिर विदेशी महिला के साथ बैठकर मैच का लुफ्त उठाते नजर आए. खबर है कि इस महिला का नाम सोफी है, जिसे शखर धवन इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं. इससे साफ है कि दोनों के बीच दोस्ती भी है. हालांकि ये नहीं कहा जा सकता कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या सिर्फ दोस्त के तौर पर दोनों एक साथ मैच देखने आए थे.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

बता दें कि साल 2012 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी उम्र से बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी किया था. दोनों का एक बेटा भी है. कुछ समय पहले शिखर धवन और आयशा अलग हो गए थे, उन्होंने तलाक ले लिया. इसके बाद से ही शिखर अकेले जीवन बिता रहे हैं. वह कई मौकों पर अपने बेटे से अलग होने को लेकर दुख जता चुके हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बेटा अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बहुत कूल रहते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर मजाकिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. कुछ महीनों पहले भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला के साथ स्पॉट किया गया था.