Delhi Jama Masjid Metro: 13 फरवरी, शब-ए-बरात के दिन जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के एएफसी गेट पर हुड़दंग मचाने के आरोप में 10 लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर लोगों को पूछताछ करने के लिए ऐसा किया गया था. 15 फरवरी, 2025 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इस घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी.

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ का असर, दिल्ली रेल डिवीजन ने अपनाया नया प्रोटोकॉल; 8 से 16 नंबर तक के प्लैटफॉर्म पर ट्रेन के लिए RPF से लेनी होगी मंजूरी

दिल्ली पुलिस ने DMRC से शिकायत मिलने पर BNS की धारा 132 और 221, सेक्शन 59 और डीआरसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि युवा भीड़ मेट्रो स्कैनिंग मशीन को पंच करने के बजाय उसे जंप मारकर स्टेशन से बाहर निकल रहे हैं.

दरअसल, शब ए बरात के दिन जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर युवकों की भीड़ ने जमकर हुड़दंग मचाई थी. इसके अलावा, बहुत से लोगों ने हुड़दंग के दौरान ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट के ऊपर से कूदकर पार किया था, जो सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो की कार्यक्षमता पर भी सवाल उठाया था.

हुड़दंगियों को BJP सांसद ने दी थी चेतावनी

बीजेपीBJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और सभी हुड़दंगियों की पहचान सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी.

Delhi Assembly Session: नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला विशेष सत्र 24 फरवरी से, CAG रिर्पोट पेश करेगी BJP सरकार

DMRC ने की थी घटना की पुष्टि

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने X पर कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो जिसमें कुछ यात्री AFC गेट से कूदकर बाहर निकल रहे हैं. उस संबंध में DMRC यह जानकारी देना चाहता है कि यह घटना 13 फरवरी 2025 के शाम के वक्त वायलट लाइन के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है.”