Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. नेशनल हाईवे (NH27) पर एक अवैध खदान (Illegal Mine) में हुई ब्लास्टिंग (Blasting) के बाद बड़े-बड़े पत्थर (Rocks) हवा में उछल गए, जिनमें से एक तेज़ी से हाईवे से गुजर रही एक कार (Car) पर आ गिरा.

इस हादसे में गुजरात के एक कुंभ यात्री की मौत हो गई, जो अपने साथियों के साथ कोटा (Kota) होते हुए प्रयागराज (Prayagraj) जा रहा था. कार में सवार अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें फर्स्ट ऐड (First Aid) देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
कोटा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
शुरुआती जांच में पता चला कि जैतपुर (Jaitpur) निवासी बीनू (Binu) अपनी कार से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Kumbh) में स्नान करने जा रहे थे. तभी उनकी कार के शीशे पर एक बड़ा वजनी पत्थर (Rock) गिर गया.
इस घटना में बीनू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उनके साथियों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चोटें (Injuries) ज्यादा होने के कारण डॉक्टर्स (Doctors) ने उन्हें कोटा के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी (Mortuary) में रखवाया है और पोस्टमार्टम (Postmortem) परिजनों के आने के बाद करवाया जाएगा.
पत्थर कहां से आया? जांच में जुटी पुलिस
डाबी थाना (Dabi Police Station) के हेड कांस्टेबल (Head Constable) श्यौराज ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. हादसा नेशनल हाईवे (NH27) पर दूधी कूड़ी (Doodhi Koodi) के पास हुआ. बुधपूरा के पास अचानक कार के कांच पर पत्थर गिरा, जिससे ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह पत्थर कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है.
पढ़ें ये खबरें
- मंत्री नेताम के प्रस्ताव पर केंद्रीय खेल मंत्री ने दी सहमति, कई गांवों में बनेंगे इंडोर स्टेडियम, क्रीडा परिसर, क्रिकेट स्टेडियम का भी होगा निर्माण
- BTR में बाघिन का आतंक, दो पर किया हमला: आक्रोशित ग्रामीणों ने पनपथा पर लगाया जाम, क्षेत्र से दूसरी जगह भेजने की कर रहे मांग
- रेल मंत्री जी… रायपुर रेलवे स्टेशन के 24 टी स्टॉल, फ्रूट ट्रॉली और पुड़ी सब्जी स्टॉल अवैध, कौन करेगा कार्रवाई ?
- मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली ढेर : 315 बोर की राइफल समेत विस्फोटक सामग्री बरामद, 3 लाख का था इनाम
- MP में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा: शिवराज सरकार के वादों को पूरा करने की मांग, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान