मेरठ. यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था का पुलिस लाख दावे करती है, लेकिन उन दावों में जरा भी हकीकत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिनदहाड़े लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जब PAC जवान ने इसका का विरोध किया तो बदमाशोंं ने फायरिंग कर दी. इतना ही नहीं जवान पर हमला कर घायल भी कर दिया और उसकी कार में तोड़फोड़ की. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक युवक गाड़ी में तोड़फोड़ करता नजर आया. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

इसे भी पढ़ें- ‘पापा के परियों’ का ड्रामा तो देखिए… यूनिवर्सिटी में भिड़ी 3 लड़कियां, किसी ने खींचा बाल, तो किसी ने बरसाए लात-घूंसे, देखें VIDEO

बता दें कि पूरा मामला मेरठ के पॉश सेंट्रल मार्केट का है. जहां PAC जवान आयुष अपने भाई के साथ गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में गया था. इस दौरान कुछ युवकों ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए आपत्तिजनक कमेंट किया. जिसको लेकर PAC जवान ने आयुष ने विरोध जताया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान फायरिंग भी की और आयुष पर हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद जैसे-तैसे आयुष थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने 1 दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरे पति के साथ तू…’,थाने के सामने भिड़ गईं 2 महिलाएं, एक-दूसरे का बाल खींचकर पीटा, देखें VIDEO

वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसिया सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं. प्यापारियों और आम लोगों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है. लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं कि दिन दहाड़े ऐसी घटनाएं घट रही हैं, जो सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर रही है. हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

देखें वीडियो-