रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हालिया बयान ने रायबरेली में सियासी हलचल मचा दी है। राहुल गांधी द्वारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को “भाजपा की बी टीम” कहे जाने से बहुजन स्वाभिमान मंच भड़क गया है। मंच ने इस बयान के विरोध में रायबरेली की सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। प्रदर्शन के तहत मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगाए हैं।
READ MORE : छलांग लगाने को तैयार उत्तरप्रदेश : सदन में सीएम योगी का दावा, कहा- 2029 में 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा UP
मायावती का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
इन पोस्टरों में लिखा गया है, “बहन मायावती का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।” खास तौर पर लालगंज इलाके में रेल कोच फैक्ट्री के पास ये पोस्टर प्रमुखता से देखे गए हैं। राहुल गांधी ने यह विवादित बयान अपने दो दिवसीय रायबरेली दौरे के दौरान दिया था, जहां उन्होंने बसपा और मायावती पर भाजपा के खिलाफ मजबूती से न लड़ने का आरोप लगाया था। इस बयान के बाद बहुजन स्वाभिमान मंच ने इसे दलित समाज और मायावती के सम्मान पर हमला करार दिया है। मंच के सदस्यों का कहना है कि राहुल गांधी का यह बयान निंदनीय है और वे इसके खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे।
READ MORE : यही वो 3 सौदागर हैं… जो 3000 में महाकुंभ में नहाने वाली महिलाओं की बेच रहे थे फोटो और VIDEO, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
मायावती ने किया पलटवार
इधर, मायावती ने राहुल गांधी के बयान का पलटवार किया और कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहां उनकी सरकारें है। वहां बीएसपी व उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष और जातिवादी रवैया है, लेकिन यूपी जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है वहां बीएसपी से गठबंधन की बरगलाने वाली बातें करना यह उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?’ फिर भी बीएसपी ने यूपी और अन्य राज्यों में जब भी कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा है। तब हमारा बेस वोट उन्हें ट्रांस्फर हुआ है. लेकिन वे पार्टियां अपना बेस वोट बीएसपी को ट्रांस्फर नहीं करा पाई हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें