हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नशे का अवैध कारोबार कम होता नजर नहीं आ रहा है। हुक्का-गांजा और चरस जैसे नशों पर लगाम नहीं लगी थी कि अब ई-सिगरेट का चलन भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच पुलिस ने इसकी बिक्री करने वाले दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। साथ ही मुख्य सप्लायर अमन नवाज की तलाश में जुट गई है। 

ग्वालियर प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री: महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताने पर भड़के सिधिंया, कहा- बाहर खड़े होकर टिप्पणी करना…

दरअसल, आज  रावजी बाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहा मंडी ब्रिज के पास दो लड़के थैली में ई-सिगरेट लेकर बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास अलग-अलग पैकेट में कुल 08 ई-सिगरेट मिलीं। 

पत्नी से विवाद, फांसी पर झूला पटवारी! 2 महीने से मायके में रह रही थी Wife, SDM-तहसीलदार ने फंदे से उतारा शव

पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि उन्होंने यह ई-सिगरेट अर्जुन अपार्टमेंट, खातीवाला टैंक के अमन नवाज से खरीदी थी और पूजा पान भंडार के पास बेचने जा रहे थे। पुलिस ने ई-सिगरेट एक्ट 2019 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मुख्य सप्लायर अमन नवाज की तलाश जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H