हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन इस समय एक वरदान बन गया है, क्योंकि इसने कई कम रेटिंग वाली फिल्मों को अच्छी सफलता दिलाई है. सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) की दोबारा रिलीज पर भारी सफलता के बाद अब खबर आई है कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की ‘आवारापन’ (Awarapan) और ‘जन्नत’ (Jannat) दोबारा सिनेमाघरों में आने वाली हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ‘आवारापन’ (Awarapan) और ‘जन्नत’ (Jannat) जल्द ही सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने वाली है. फिलहाल दोनों फिल्मों की आधिकारिक रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है. साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘आवारापन’ (Awarapan) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी. लेकिन बाद में इस फिल्म ने दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ‘जन्नत’ (Jannat) एक बड़ी हिट थी.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

‘जन्नत’ (Jannat) की कहानी एक जुआरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद सफलता मिलती है. लेकिन उसका लालच उसकी जिंदगी को एक अलग राह पर ले जाता है. फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) मुख्य भूमिका में हैं.

वहीं, फिल्म ‘आवारापन’ (Awarapan) की बात की जाए चो ये एक हिटमैन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने मालिक की मालकिन पर नजर रखने का काम सौंपा जाता है. उसे जल्द ही पता चलता है कि वह यौन तस्करी की शिकार हो चुकी है और वह उसे उसके प्रेमी से मिलाने का फैसला करता है. फिल्म में श्रिया सरन, मृणालिनी शर्मा और आशुतोष राणा भी हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को आखिरी बार सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. वह अगली बार ओजी में अभिनय करेंगे, जो उनका तेलुगु डेब्यू भी है. वह आदिवासी शेष के साथ जी2 में भी नजर आएंगे.