सुनील जोशी, अलीराजपुर। जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव पारित होते ही उसे पद से हटा दिया गया है। पद से हटाए जाने के बाद सदस्यों में हर्ष का माहौल है। वहीं पद से हटाए गए इंदर सिंह डावर ने इसे आयतीत नेताओं का षडयंत्र बताया है। कहा- कि वे अभी तक एक भी चुनाव नहीं हारे है, उनकी राजनीति खत्म करने के लिए यह साजिश रची गई और कामयाब हो गए। हालांकि जनता की अदालत में फिर जाऊंगा और अपने आपको को निर्दोष साबित करूंगा।

दरअसल जनपद पंचायत के 11 सदस्यों ने 6 फरवरी को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की जानकारी/अनुमति मांगी थी। वहां से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। एसडीएम ओपी यादव की मौजूदगी में पक्ष और विपक्ष में मतदान कराया गया। 11 जनपद सदस्यों ने इंदर सिंह डावर के खिलाफ और एक सदस्य ने पक्ष में वोटिंग की। इस प्रकार 11-1 से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। जनपद के अन्य सदस्यों ने भी अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप लगाया था। अविश्वास प्रस्ताव पारित होते ही एसडीएम ओपी यादव ने अध्यक्ष को पद हटाने की घोषणा की।

इंदर सिंह डावर, हटाए गए जनपद अध्यक्ष

कांग्रेस विधायक से बदसलूकी का मामला: पीसीसी चीफ समेत कांग्रेसी नेताओं ने डीजीपी से की मुलाकात

ओ पी यादव, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H