मसूरी. मसूरी-झड़ीपानी रोड (Mussoorie-Jhadipani Road) पर एक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी. इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई. घटना दोपहर की बताई जा रही है. जहां इनोवा कार मसूरी-झड़ीपानी रोड पर अनियंतित्र होकर एक सड़क से पैराफिट तोड़ते हुए निचली सड़क पर जा गिरी.

CG Accident

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां कार में फंसे चालक को बाहर निकाला गया. इलाज के लिए उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : युवती के चक्कर में फंसे बुजुर्ग को महंगी पड़ी दोस्ती, पति के साथ मिलकर कर डाला ये कांड

लहूलुहान स्थिति में लाया गया अस्पताल

डॉक्टर के मुताबिक कार चालक को लहूलुहान हालत में अस्पताल लाया गया था. हादसा इतना भीषण था कि चालक की मौत मौके पर ही हो गई थी. उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी. जिस कारण उसकी मौत होने की आशंका है. पोस्टमार्ट के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा.