शब्बीर अहमद, भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के बाद अब आयकर विभाग के अफसर पूछताछ करेंगे। आयकर विभाग ने गुरुवार को लोकायुक्त न्यायालय में पूछताछ करने के लिए आवेदन दिया था। आयकर विभाग के अफसर भी केंद्रीय जेल में सौरभ शर्मा से पूछताछ कर सकेंगे। भोपाल जिला कोर्ट ने शुक्रवार को इसकी अनुमति दे दी है।

READ MORE: प्यार, धोखा और मौत: शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने हत्या कर कब्रिस्तान में दफनाया शव, ऐसे हुआ खुलासा

सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह और शरद जायसवाल 14 दिन की रिमांड पर दूसरी बार जेल भेजे गए हैं, जिसकी अवधि 3 मार्च को खत्म होने वाली है। बता दें कि मेंडोरी के जंगल में 19 और 20 दिसंबर की रात इनोवा कार में 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ रुपए कैश आयकर विभाग की टीम ने जब्त किए थे। मामले में अब तक लोकायुक्त और ED तीनों आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H