रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है। बल्कि उसका क​थित अनुशासन अब दरक रहा है। इसकी बानगी एक बार फिर उजागर हुई। छतरपुर जिले की बिजावर सीट के पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ उर्फ गुड्डन पाठक ने पार्टी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को ही उनकी कार्यशैली को लेकर आड़े हाथों लिया। पाठक ने शर्मा को उनके राजनेता हो जाने को लेकर भी तंज कसा है।

READ MORE: ‘सब कुछ सरकार तुम्हीं से है…’, कैलाश विजयवर्गीय ने जैन मुनि के समक्ष गया गाना, लोग बजाने लगे तालियां 

पूर्व विधायक ने संगठन महामंत्री शर्मा के एक्स हैंडिल पर साझा कुछ पोस्ट को लेकर हमला बोला। इन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पाठक ने लिखा कि आपकी ज्यादातर पोस्ट में संगठन की जगह देश-दुनिया की चिंता ज्यादा झलकती है। इससे ऐसा लगता है कि शर्मा संगठन का काम छोड़कर अब चुनाव लड़कर देश का नेतृत्व करने की तैयारी में हैं। सोशल मीडिया पर उनका सीधा मुकाबला मोदी जी से है।

ठाकरे जी से सीखने की दी सलाह 

पाठक ने संगठन महामंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि आप श्रद्धेय कुशाभाऊ  ठाकरे जी के उत्तराधिकारी हैं तो उनकी कार्यशैली भी अपनाएं। जो कार्यकताओं की ही नहीं उनके घर व परिवार की भी चिंता करते थे। उनके दरवाजे कार्यकर्ता के लिए हमेशा खुले रहते थे,जबकि शर्मा के दरवाजे कार्यकर्ता के लिए बंद रहते हैं। यही नहीं,सुरक्षा के नाम पर गेट पर एक पुलिस कर्मी तैनात रहता है ताकि कार्यकर्ता अंदर भी न झांक सके। संगठन महामंत्री के पास कार्यकर्ताओं के फोन कॉल रिसीव करने या रिटर्न कॉल करने का समय भी नहीं है।

अपनी बात पर अडिग है पूर्व विधायक 

सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक की प्रतिक्रिया वायरल होने के कुछ देर बाद ही हटा दिया गया,लेकिन पाठक अपनी बात पर अडिग हैं। हालांकि उन्होंने इसे अंदरूनी मामला भी बताया। पाठक के कमेंट के बाद अब यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या संगठन में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H