राहुल परमार, देवास। मध्यप्रदेश के देवास के ईदगाह मस्जिद के अंदर एक ही समुदाय के दो पक्षों जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मारपीट की नौबत आ गई। मस्जिद के भीतर हुई जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मारपीट और विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात है।

22 फरवरी महाकाल आरती: भांग और चंद्र से भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दरअसल ईदगाह मस्जिद में निर्माण काम चल रहा है। बताया जाता है कि मस्जिद के निर्माण और चंदे की राशि को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। फिलहाल दोनों पक्षों ने पुलिस थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। फिलहाल वहां का स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है। जानकारी अजय सिंह गुर्जर, टीआई, कोतवाली थाना देवास ने दी।

क्रेन ले जा रहा ट्राला तिराहे पर पलटाः कोई हताहत नहीं, घंटों यातायात बाधित, घटना का Live वीडियो आया सामने

दतिया में होगा MP का 8वां एयरपोर्ट: DGCA से मिला लाइसेंस, CM डॉ. मोहन बोले- जल्द होगा लोकार्पण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H