सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के केसरिया महोत्सव में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली के प्रसिद्ध हास्य कवि अरुण जैमनी, मुम्बई के चर्चित हास्य कवि दिनेश बावरा एवं रोहित शर्मा, भोपाल के चर्चित कवि व लेखक नीलोत्पल मृणाल के साथ नालंदा के चर्चित गीतकार संजीव मुकेश व दरभंगा के चिकित्सक व ख्यातिलब्ध कवयित्री डॉ तिष्या श्री ने अपनी कविताओं, गीतों एवं हास्य व्यंग्य की रचनाओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया. 

लोगों मे खुशी का माहौल 

वहीं, कवि सम्मलेन में पहुंचे कवियों ने चंपारण आकर काफी खुशी जताई. कवि और गीतकार ने कविता के माध्यम से सामाजिक हालात और व्यंजनात्मक शब्दों के जाल भी बुने. कवि सम्मेलन की शुरुआत डॉ तिष्या श्री के सरस्वती वंदना से हुई. कवि सम्मेलन को लेकर स्थानीय लोगों मे खुशी का माहौल दिखा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: चाय की दुकान में लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी