अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में तेज रफ्तार बोलेरो ने मटिहानी थाना के प्राइवेट चालक को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल के पास की है. मृतक चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव के रहने वाले सिकंदर पासवान का पुत्र निकेश कुमार के रूप में हुई है. 

मौके पर हुई मौत

इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि निकेश कुमार मटिहानी थाना में प्राइवेट चालक के रूप में कार्यरत था. उन्होंने बताया है कि बीती रात भी अपने बाइक पर सवार होकर मटिहानी थाना ड्यूटी करने जा रहा था, तभी कंकौल के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में जबरदस्त धक्का मार दिया. हादसा इतना जबरदस्त था कि निकेश कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं, इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. मौके मुफस्सिल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि निकेश की मौत के बाद परिजनों का हाल रो रो कर बुरा हो गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की हुई क्षति