आकाश श्रीवास्तव, नीमच। जावद तहसील के सुवाखेड़ा में इन दिनों लकड़बग्घे की दहशत है। गांव की गलियों में  पिछले 10-15 दिनों से एक लकड़बग्घे की चहलकदमी देखी गई। इसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की रातों की नींद उड़ गई। 

वन विभाग ने लकड़बग्घे को जल्द पकड़ने का किया दावा 

लकड़बग्घे के रात में घूमने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणो को अपने छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी। लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है। जिसके बाद फारेस्ट डिपार्टमेंट ने आज शनिवार को पिंजरा लगाकर उसे जल्द पकड़ने का दावा किया है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी है। 

लकड़बग्घे ने किसी मवेशी और इंसान को नहीं पहुंचाया नुकसान 

खास बात यह है कि लकड़बग्घे ने अब तक न मवेशी और न ही किसी इंसान पर हमला किया है। फिलहाल लकड़बग्घे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बेखोफ होकर गांव की गलियों में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H