Rajasthan Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मदन राठौड़ को दोबारा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। शनिवार सुबह 11 बजे उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की गई। इस पद के लिए किसी अन्य नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया। चुनाव प्रक्रिया के लिए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था।

दिग्गज नेताओं ने किया समर्थन
शुक्रवार को मदन राठौड़ ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य उनके प्रस्तावक रहे। विजय रूपाणी ने बताया कि कुल पांच नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिनमें सभी में मदन राठौड़ का ही नाम था। इसके बाद उनकी नियुक्ति की औपचारिक घोषणा का इंतजार था।
उपचुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दोबारा मौका
मदन राठौड़ को सीपी जोशी के बाद प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। उनके नेतृत्व में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी सफलता को देखते हुए हाईकमान ने उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी।
राजस्थान में हुए सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की। इनमें सलूंबर, रामगढ़ और झुंझुनू के अलावा कांग्रेस के मजबूत गढ़ माने जाने वाले देवली-उनियारा और आरएलपी की खींवसर सीट भी भाजपा के खाते में आई।
पढ़ें ये खबरें
- पटना में थानेदारों का बड़ा फेरबदल, 14 थानों में नए थानेदार, 24 पदाधिकारियों का तबादला
- एस जयशंकर ने ट्रंप को दिखाई औकात, बोले- भारत से तेल खरीदने में जिन्हें परेशानी, वे न खरीदें, टैरिफ डेडलाइन से 4 दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति को खूब सुनाया
- MP में अब तक औसत 34.2 इंच बारिश: 2.8 इंच पानी और गिरते ही कोटा हो जाएगा फुल, आज ग्वालियर-श्योपुर समेत इन 16 जिलों में अलर्ट
- ड्रीम11 ने नया एप लॉन्च किया: ऑनलाइन मनी गेमिंग बैन के बाद नया कदम, अब FD और डिजिटल गोल्ड में निवेश कर यूजर्स बनेंगे करोड़पति
- 99 एकड़ सरकारी जमीन पर मछली परिवार का कब्जा! कोठी ध्वस्त, अब अन्य अवैध संपत्तियों की होगी जांच, 20 लोगों को नोटिस, भोपाल सांसद बोले- ऐसे लोगों की जगह जेल में भी नहीं