ये है भारत का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट,क्या आप जानते हैं.... 

भारत में कई एयरपोर्ट ऐसे हैं, जिन्हें टेकऑफ और लैंडिंग के लिए काफी खतरनाक माना जाता है.

कुछ एयरपोर्ट्स के रनवे तो इतने खतरनाक हैं कि वहां अनुभवी पायलटों की हालत भी पतली हो जाती है.

भारत के मिजोरम में बना लेंगपुई एयरपोर्ट सबसे खतरनाक माना जाता है. इस एयरपोर्ट के रनवे के नीचे पानी की धाराएं बहती हैं

जिस कारण बारिश के समय यह काफी जोखिम भरा हो जाता है.

जम्मू कश्मीर के लेह में कुशोल बाकुचा रिमपोची एयरपोर्ट भी काफी खतरनाक है. यहां की 3259 मीटर ऊंची हवाई पट्टी पर प्लेन को उतारना काफी रिस्की होता है.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में गग्गल एयरपोर्ट को भी काफी खतरनाक माना जाता है. इसका रनवे 2492 फीट की ऊंचाई पर है.

ऐसे में विमान की लैंडिंग के समय पायलट को काफी सावधान रहना पड़ता है.

Delhi की नई सीएम रेखा गुप्ता को कौन से कैटेगरी की सुरक्षा मिली है, जानिये