Apple ने App Store से हटा दीं 1.35 लाख Apps, जानें कारण
Apple ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ऐप स्टोर से एक लाख से अधिक ऐप्स को हटा दिया है
ऐप स्टोर पर ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा देने के लिए इन ऐप्स को हटाया गया है.
पिछले दो दिनों में कंपनी ने ऐप स्टोर से 1.35 लाख ऐप्स को हटा दिया है.
ये ऐप्स ट्रेडर्स इंफोर्मेशन देने में असफल रही थी. इसके बाद ऐपल ने यह कार्रवाई की है.
ये है भारत का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट,क्या आप जानते हैं….
Learn more