मेरठ. जिले से हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दहेज में कार न मिलने से नाराज युवक ने शादी के 2 महीने बाद ही अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस से बचने के लिए युवक ने हत्या का हादसे का रूप देने की कोशिश की और पत्नी की लाश लेकर घर वालों के साथ अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने मृत पाया. जिसके बाद युवती के शव को छोड़कर युवक औऱ उसके घर वाले भागने लगे. हालांकि, डॉक्टरों ने पकड़ लिया और पुलिस को बुला लिया.

इसे भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा मंत्री को बेसिक शिक्षा की जरूरत! ‘समिति’ पढ़ने में मंत्री संदीप सिंह के छूटे पसीने, जब मिनिस्टर का ये हाल है तो बच्चों का क्या होगा?

बता दें कि पूरा मामला थाना लोहिया क्षेत्र का है. नूरनगर निवासी शाहीन की 2 महीने पहले निशात नाम के युवक के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से निशात औऱ उसके घर वाले नाराज चल रहे थे. नाराजगी की वजह थी कि दहेज में युवक को कार नहीं दी गई थी. कार की जगह बाइक दी गई. जिसे लेकर घटना के दिन भी विवाद हुआ. इस दौरान लड़के और उसके घर वालों ने शाहीन के साथ मारपीट की और फिर पति निशात ने गला दबाकर मौत की नींद सुला दी.

इसे भी पढ़ें- गजब भौकाल है गुरू… दर्जन भर बुलडोजर के साथ निकली दूल्हे-दुल्हन की कार, अनोखी शादी का VIDEO वायरल

वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए शाहीन को लेकर जौहर अस्पताल पहुंचे. मामले की जानकारी होते ही शाहीन के घर वाले भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान डॉक्टरों ने चेकअप किया तो मृत पाई गई. जिसके बाद ससुरवाले शव छोड़कर भागने लगे. ससुर वालों को भागता देख शाहीन के परिजन और डॉक्टरों ने पकड़ लिया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. निशात ने पत्नी के हत्या करने की बात कबूल ली है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.