मुकेश मिश्रा, अशोकनगर. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर 39 सटोरियों को गिरफ्तार कर 70 हजार कैश, मोबाइल, कट्टा और पर्चियां जब्त किया है. इस कार्रवाई के बाद एमपी विनीत कुमार जैन ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है, जबकि एक आरक्षक निलंबित कर दिया है.

दरअसल, मुंगावली थाना क्षेत्र के एक मकान में पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिश दी. बताया जा रहा है कि किरमानी मोहल्ले में सिद्दीक खान के मकान में पुलिस ने छापा मारा. जहां 39 सटोरियों को पकड़ा गया. 2 घंटे से अधिक समय तक एमपी ने सटोरियों से पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें- 13 साल का छात्र 16 दिनों से लापता, हॉस्टल प्रशासन को भनक तक नहीं लगी, जानें फिर कैसे हुआ मामले का खुलासा

इसके बाद एसपी विनीत कुमार जैन मुंगावली थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर को लाइन अटैच करते हुए एक आरक्षक निलंबित कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सटोरियों में हड़कंप गया है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- एक्शन में कलेक्टरः 6 शिक्षकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, घेरे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी, जानें पूरा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H