हैदराबाद. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है।
टीआरएस ने हैदराबाद सीट से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, ये सीट ओवैसी के लिए छोड़ दी गई है। ओवैसी पिछले तीन बार से उसी सीट पर सांसद हैं। वो 2004, 2009 और 2014 से लगातार जीतते आ रहे हैं।
हैदराबाद सीट को एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है। ओवैसी से पहले उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन दो दशक तक इसी सीट से सांसद रहे। 2004 में सुल्तान सलाहुद्दीन ने अपने बेटे असदुद्दीन के लिए हैदराबाद सीट छोड़ दी थी तभी से ओवैसी लगातार यहां से सांसद हैं। ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधानसभा के सदस्य हैं।
देशभर में 11 अप्रेल को सत्रहवीं लोकसभा के पहले चरण के चुनाव होने हैं। इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है जिसमें पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।