न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर /अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल-अनूपपुर हाइवे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां छत्तीसगढ़ से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे एक बेलगमा चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद चार पहिया वाहन ने बंपर में फंसे बाइकसवार युवक को करीब दो किलो मीटर अनूपपुर जिले से शहडोल जिले तक घसीटता हुआ लाया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम की जीत को लेकर बाबा महाकाल व सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा अर्चना
क्या है मामला
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर शव रखकर जमकर विरोध किया। यह दिल दहला देने वाली घटना अनूपपुर जिले के चाचाई थाना क्षेत्र के शहडोल मार्ग हाइवे के पास की है। अनूपपुर जिले के चाचाई थाना क्षेत्र के अमलाई मोहाडे के पास रहने वाले सुनील यादव नामक युवक एक प्राइवेट कंपनी में काम कर घर वापस लौट रहा था। तभी शहडोल अनूपपुर हाइवे अमलाई चौराहे पर यू-टर्न लेते समय छत्तीसगढ़ की ओर से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रही, एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक सुनील को अनूपपुर जिले के अमलाई तिराहे से दो किलो मीटर शहडोल जिले के रेलवे साइडिंग तक दो किलोमीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
MP पहुंचे PM मोदी, बालाजी भगवान के दर्शन कर बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल की रखेंगे नींव
हुई दर्दनाक मौत
जिससे सुनील यादव की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव रखकर जमकर विरोध जताया। घंटो चले इस विरोध के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि, एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनूपपुर जिले के चाचाई थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार का एक्सीडेंट कर शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र तक घसीट कर ले आया था। जिससे बाइक सवार युवक की मौत के बाद कुछ लोग विरोध कर रहे थे। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें