कुंदन कुमार/पटना: चैंपियंस ट्रॉफी में आज महामुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान होने जा रहा है. वही मैच में भारत की जीत को लेकर जगह-जगह हवन पूजन कराया जा रहा है. पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी के संचालक एवं कोच कृष्णा पटेल ने हवन करके भारत के जीत की कामना की.

आत्मविश्वास से लबरेज है टीम इंडिया 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत का आंकड़ा देखा जाए, तो भारत ने अभी तक वहां 7 मुकाबले खेले हैं और 6 में उसे जीत मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं, पाकिस्तान अपने 22 मुकाबले में 13 मैच गंवा चुकी है. आपको बताते चलें कि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था, लेकिन इस बार उम्मीद यही जताई जा रही है कि आत्मविश्वास से लबरेज इंडिया टीम पाकिस्तान को इस महामुकाबले में हराएगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: साहिबगंज और भागलपुर स्टेशनों के बीच चलाई जाएगी एक विशेष यात्री ट्रेन, लोगों को मिलेगी राहत