बरेली. एक बेहद चौकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक स्कूल टीचर ने छात्रा को बड़ी बेरहमी से पीटा है. पिटाई ऐसी कि छात्रा के कान का पर्दा फट गया. छात्रा का कूसुर सिर्फ इतना था कि उसने टीचर से ट्यूशन पढ़ने के लिए मना किया था. वहीं जब मामले को लेकर छात्रा के माता-पिता स्कूल के प्रिसिंपल के पास पहुंचे तो उनके साथ बदत्तमीजी की गई. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

इसे भी पढ़ें- यहां तो पुलिस ही चोर है! थाने के मालखाने से 41 लाख से अधिक के जेवरात और नकदी गायब, जानिए खाकी के कांड की पूरी कहानी…

बता दें कि पूरा मामला बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के इंडो पब्लिक स्कूल की है. जहां माहिरा नाम की छात्रा कक्षा 5वीं में पढ़ती है. छात्रा पर टीचर सबनूर ने ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाया. इस दौरान छात्रा ने ट्यूशन पढ़ने से इंकार कर दिया. छात्रा की बात टीचर को बिल्कुल रास नहीं आई. जिसके बाद उसने गुस्से में छात्रा की पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के दौरान टीचर ने एक जोर का तमाचा कान में मारा, जिससे जोर का दर्द हुआ औऱ सुनाई देना बंद हो गया.

इसे भी पढ़ें- नशे में हैं बिजली निगम के जिम्मेदार! 1 साल पहले बने मकान का 799 करोड़ रुपये थमाया बिल, अब अधिकारी कह रहे ये बात…

वहीं घटना के बाद जब बच्ची घर पहुंची माता-पिता को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और पिटाई करने वाली शिक्षिका से पिटाई करने को लेकर सवाल किया. इस दौरान सवाल करने पर स्कूल के प्रिसिंपल जुल्फिकार और उनकी भड़क उठे. दोनों ने पहले तो मारपीट की और फिर स्कूल से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद छात्रा के पिता ने मामले की शिकायत बिथरी चैनपुर थाने में की है. पुलिस ने प्रिसिंपल जुल्फिकार और पत्नी के साथ पिटाई करने वाली शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं बच्ची का मेडिकल कराने पर कान में चोट आने की पुष्टि हुई है.