Global Investors Summit: राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में दुनियाभर के निवेशक शामिल होंगे। समिट का शुभारंभ 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में करेंगे।

सम्मेलन में बिग बॉस की आवाज देने वाले वॉइस ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह, अभिनेता पंकज त्रिपाठी समेत कई मेहमान सत्र के प्रमुख वक्ता रहेंगे।

ये रहेंगे Global Investors Summit सत्र के प्रमुख वक्ता 

पंकज त्रिपाठी, अभिनेता

ऑगस्ट्रे टानो कूआमे, कंट्री डायरेक्टर, विश्व बैंक

आनंद चित्रे, ग्लोबल हेड, बार्कलेज

लिम बून तियोंग, सीओओ, आईटीईईएस सिंगापुर

डॉ. निरंजन हीरानंदानी, प्रबंध निदेशक, हीरानंदानी डेवेलपर्स

डेज़ी चित्तिलापिल्लई, अध्यक्ष, सिस्को इंडिया

राजीव सिंह, अध्यक्ष, डीएलएफ ग्रुप

रोशो राज श्रेष्ठ, उप निदेशक, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

प्रेरणा भारद्वाज, मेयर, गेराल्ड क्रॉस, लंदन

डॉ. प्रवीर सिन्हा, प्रबंध निदेशक, टाटा पावर

विजयशेखर कलवकोंडा, प्रमुख कृषि, आईएफसी, विश्व बैंक

लॉर्ड रेमी रेंजर, सदस्मृ, हाउस ऑफ लॉईस, यूके

श्रद्धा शर्मा, संस्थापक, योरस्ट्रोरी

अला अयोध्या रामी रेड्डी, अध्यक्ष, रामकी ग्रुप

प्रो. डॉ. विवेक गुप्ता, अध्यक्ष, अपोलो हॉस्पिटल

प्रो. वी. श्रीनिवास चारी, निदेशक, पर्यावरण, शहरी शासन और अवसंरचना विकास केंद्र

विजय विक्रम सिंह, वॉयस ओवर आर्टिस्ट्, बिग बॉस की आवाज

गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में होगा समापन समारोह

बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट शुभारंभ कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से 11:15 बजे तक चलेगा। भोपाल जीआईएस का समापन समारोह 25 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में शाम 4:30 से 6:00 बजे तक आयोजित होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H