कुमार इंदर, जबलपुर/छतरपुर। Bageshwar Dham Cancer Hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छतरपुर के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। पीएम ने कहा कि इस बार बालाजी ने मुझे यहां पर बुलाया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि अस्पताल में एक वार्ड पीएम मोदी की स्व. माता हीराबेन के नाम से एक वार्ड बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कहा, “मंदिरों में भी अस्पताल होना चाहिए ये दृष्टि भी पीएम मोदी की है।”

हनुमान जी की कृपा से आस्था का केंद्र बनने जा रहा आरोग्य का केंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बागेश्वर धाम पहुंचकर भगवान बालाजी के दर्शन किए। पीएम ने कहा, “बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार, वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है और इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। अभी मैंने यहां श्री बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। मैं इस पुनीत कार्य के लिए धीरेन्द्र शास्त्री \का अभिनंदन करता हूं और बुंदेलखंड के लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं।” 

पीएम ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया छोटा भाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई बताया। उन्होंने कहा, “इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री जी काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूरत करते रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। यानि, अब यहां बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा।”

नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है: पीएम

पीएम ने आगे कहा, आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग, सदियों से किसी न किसी वेष में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए ये लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म, जो संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर ये कीचड़ उछालने की हिम्मत दिखाते हैं। हमारे समाज को बांटना और उसको तोड़ना ही इनका एजेंडा है।”

हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम… 

उन्होंने आगे कहा, “हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम… ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं, तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया। हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है।”

महाकुंभ की हर तरफ चर्चा

पीएम मोदी बोले, “आज कल हम देख रहे हैं महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं। अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है- ये एकता का महाकुंभ है। एकता के इस महाकुंभ से आए हुए हर यात्री यह कह रहा है कि इस बार एकता के महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया है- एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, पूरी नम्रता के साथ। इस एकता के महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों ने देश का दिल जीत लिया है, वो भी बधाई के पात्र हैं।”

पिछली किसी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया

मैं पिछली बार जब छतरपुर आया था तो यहां मैंने हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। आपको ध्यान होगा कि इसमें 45 हजार करोड़ रुपए की केन-बेतवा लिंक परियोजना भी थी। ये परियोजना कितने दशकों से लटकी हुई थी। कितनी सरकारें आईं और चली गईं। हर पार्टी के नेता भी बुंदेलखंड आते थे, लेकिन यहां पानी की किल्लत बढ़ती ही चली गई। पिछली किसी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया, ये काम भी तब शुरू हुआ, जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- आप स्वस्थ रहें, सत्ता में रहें  

कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “जबसे पीएम मोदी बने हैं पाकिस्तान कह रहा है हमे भी भारत में मिला दो। विश्वामित्रा का भारत विश्वामित्र की भूमिका निभा रहा है। कई देशों के पीएम की आपस में बात नहीं होती लेकिन हमारे पीएम की सबसे बात होती है। हमारे पीएम को अमेरिका के राष्ट्रपति भी ग्रेट प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया कहते हैं। पीएम की माता के नाम से एक वार्ड बनाया जाएगा। आप स्वस्थ रहें, सत्ता में रहे ताकि भारत ऐसे ही विकास करता रहे। पीएम मोदी 500 साल से सनातनियों की तपस्या का फल हैं।

जहां सूखा पड़ता था, वहां सुखी रहने का आशीर्वाद मिल रहा: सीएम

सीएम डॉ मोहन ने इस दौरान कहा, “बुंदेलखंड के प्रति पीएम का स्नेह है। केन बेतवा नदी के जरिए बहुत बड़ी सौगात दी है। जहां सूखा पड़ता था वहां सुखी रहने का आशीर्वाद मिल रहा है। पीएम की बदौलत राज्यों के बीच पानी के लिए चल रहा टकराव खत्म हुआ। पीएम मोदी ने सनातन संस्कृति का दुनिया में पहुंचाया है। मंदिरों में भी अस्पताल होना चाहिए ये दृष्टि भी पीएम मोदी की है। पीएम के माध्यम से धार्मिक, आस्था के केंद्र के साथ स्वास्थ्य का भी विकास हो रहा है। पीएम मोदी के आशीर्वाद से अदभुत काल चल रहा है। 2014 में भारत का 14वा स्थान का लेकिन आपने इंग्लैंड जिसने भारत को गुलाम बनाया था उसे पछाड़कर 5वे स्थान पर ले आए। पीएम मोदी का स्नेह मिलता रहा ताकि हम आगे बढ़ते रहे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H