Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) के 17वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया। सुबह 8:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से रवाना होकर वे जोधपुर पहुंचे और सीधे विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए।

181 छात्रों को मिली उपाधि, 25 को गोल्ड मेडल
समारोह में राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता और विधि मामलात मंत्री जोगाराम पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति न्यायमूर्ति एमएम श्रीवास्तव ने की।
इस दीक्षांत समारोह में कुल 181 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई, जिसमें
- 118 स्नातक
- 45 स्नातकोत्तर
- 11 एमबीए
- 9 शोधार्थी शामिल थे।
इसके अलावा, 25 मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में गोल्ड मेडल भी दिए गए।
जोधपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, पाली सांसद पीपी चौधरी, बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग, विधायक देवेंद्र जोशी (सूरसागर), भैराराम सियोल (ओसियां), पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पंकज ने स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल भी उपस्थित रहे।
पढ़ें ये खबरें
- कांग्रेस जिला अध्यक्ष की लड़ाई पहुंची दिल्लीः इंदौर के नए अध्यक्ष के विरोध में AICC के बाहर धरने पर बैठे कार्यकर्ता
- अयोध्या के राजा के निधन पर सीएम धामी ने जताया शोक, कहा- धर्म, सेवा और संस्कृति के संरक्षण को समर्पित था उनका जीवन
- सामने आया भारत का ‘सुदर्शन चक्र’… DRDO ने किया सफल टेस्ट, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की बजाई थी बैंड, जानें इसकी खूबियां
- क्या आप भी खाते हैं जल्दी-जल्दी खाना? बिगड़ सकता है ब्लड शुगर लेवल
- उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने केंद्र से आएगी टीम, भारत सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव