मुकेश सेन, टीकमगढ़।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh)में शादी समारोह से लौट रहे ग्रामीणों से भरा पिकअप वाहन को एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे पिकअप में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025ः 1149 इलेक्ट्रिक वाहन ले जाएंगे आयोजन स्थल, तीन प्रकार के ई-बस के अलावा 973 कार भी शामिल, पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार होगी

देहात थाने के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत कारी के टपरियन से परिवार के लोग बारात लेकर जिला सागर के शाहगढ़ तहसील के ग्राम बगरोही गए थे। शादी समारोह से लौटते समय गृहस्थी का सामान और लोगों से भरी पिकअप वाहन को एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बुडेरा-बड़गांव-तेगेला मार्ग पर टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

पुलिस की कार्रवाई: 40 लाख की 1400 पेटी बियर से भरे कंटेनर जब्त, हिरासत में चालक से पूछताछ जारी

घटना में पिकअप वाहन में सवार एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टर सिद्धार्थ रावत ने बताया कि घायल लोगों में से एक युवक की हालत गंभीर है। फिलहाल डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H