मुजफ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की जान चली गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह घटना काली नदी पुल की है. जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया. जबकि बच्ची का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- काल के गाल में समाई 2 जिंदगीः कार से घर लौट रहे 4 दोस्त हुए भयानक हादसे का शिकार, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल

मृतकों की पहचान दीन मोहम्मद और शहजाद के रूप में हुई. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग की. फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- साइकिल से निकला फिर घर ही नहीं पहुंचा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, रोत-बिलखते पहुंचे परिजन