कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देशभर में बहुचर्चित सहारा इंडिया घोटाला मामले में अहम सुनवाई हुई है। सहारा इंडिया की तीनों सोसायटी के चेयरमैन को ग्वालियर के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में तलब किया गया है। यदि वह आयोग के सामने उपस्थित नहीं हुए तो उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा।

READ MORE: खरीदी केंद्र में बड़ी लापरवाही: एक करोड़ कीमत की 4000 क्विंटल धान गायब, जांच के लिए पहुंची टीम

दरअसल घोटाला मामले में आयोग द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए जा चुके है। लेकिन इसके बावजूद वह उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में शिकायतकर्ताओ के अधिवक्ताओं की ओर से जो तर्क कोर्ट में दिये गए उसके बाद जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग ने सहारा क्रेडिट कोर्पोरेटिव सोसायटी के चेयरमैन देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सहारयन ई-मल्टीपर्पज कोर्पोरेटिव सोसायटी की चेयरमैन सीमा खान और स्टार मल्टीपर्पज कोर्पोरेटिव सोसायटी के चेयरमैन अरविंद उपाध्याय को आगामी सुनवाई में तलब किया है। 

READ MORE: Global Investors Summit: एक्टर पंकज त्रिपाठी, बिग बॉस की आवाज देने वाले वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी होंगे शामिल, जानिए और कौन रहेंगे सत्र के प्रमुख वक्ता

यदि वह सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हुए तो उन्हें आयोग द्वारा भगोड़ा घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि इन सोसाइटी ने देशभर में लगभग 3 लाख करोड़ का गबन किया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H