छतरपुर। यूं तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगों की पर्चियां निकालते हैं। लेकिन आज दांव उल्टा पड़ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके ही नाम की पर्ची निकाल दी। पीएम ने उनकी माता से कहा, “आपके मन में इनके ब्याह की बात चल रही है।” यह खुलासा होते ही मंच पर मौजूद सभी लोग ठहाके मार कर हंस पड़े।

मन में ब्याह की बात चल रही है- मोदी

दरअसल, मौका था बागेश्वर धाम में बनने जा रहे कैंसर हॉस्पिटल के भूमिपूजन कार्यक्रम का। मंच पर धीरेंद्र शास्त्री लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वो वाक्या बता दिया जो शायद ही किसी को मालूम हो। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी माता जी से कह रहे थे कि आपके मन में ब्याह की बात चल रही है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने माता जी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी का भाव देखा तो प्रण लिया कि प्रधानमंत्री जी की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा।”

हनुमान दादा जी ने मुझे आशीर्वाद दिया- मोदी

वहीं पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा क्या ये धीरेंद्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं निकाल पाऊंगा। मैंने देखा कि आज हनुमान दादा की मुझ पर कृपा होती है या नहीं होती है, तो हनुमान दादा जी ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने आज पहली पर्ची निकाली, उनकी माता जी की पर्ची निकाली। जिसकी बात शास्त्री जी ने बता दी।”

दिल्ली में आपका बेटा बैठा है -मोदी

पीएम बोले – कोई पैसे मांगे तो मुझे चिट्ठी लिखनापीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान आयुष्मान योजना में भ्रष्टाचार करने वालों पर भी सख्ती बरतने की बात कही। पीएम ने कहा, “5 लाख रुपए तक का इलाज बिना किसी खर्च के किसी बेटे को अपने माता-पिता का नहीं करवाना है। दिल्ली में आपका बेटा बैठा है। इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है। जिनका नहीं बना है वो जल्दी बनवा लें। मुख्यमंत्री जी से कहूंगा, इस क्षेत्र में कोई छूट गया हो तो तेजी से इस काम को आगे बढ़ाया जाए। कोई पैसा मांगे तो मुझे चिट्ठी लिखें, बाकी काम मैं कर लूंगा।”