Most Catches in ODI: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. अब वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने के करीब हैं और जल्द ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं.

Most Catches in ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड बना लिया है. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड दुबई में जारी मुकाबले में पाकिस्तान की पारी के 47वें ओवर में बनाया. उन्होंने नसीम शाह का शानदार लो कैच लेकर अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने खुशदिल शाह का भी कैच लिया, जिससे पाकिस्तान की टीम 241 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया 242 रनों का पीछा कर रही है.

विराट कोहली ने बनाया मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 157वां कैच लेते ही मोहम्मद अजहरुद्दीन का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब उनके नाम 158 कैच दर्ज हो चुके हैं. इससे पहले अजहरुद्दीन ने 156 कैच लपके थे. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर्स की लिस्ट में अब सिर्फ दो दिग्गजों महेला जयवर्धने और रिकी पोंटिंग से पीछे हैं

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली – 158 कैच (299 मैच)
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 156 कैच (334 मैच)
सचिन तेंदुलकर – 140 कैच (463 मैच)
राहुल द्रविड़ – 124 कैच (344 मैच)
सुरेश रैना – 102 कैच (226 मैच)

वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी (बतौर फील्डर)

महेला जयवर्धने – 218 कैच (448 मैच)
रिकी पोंटिंग – 160 कैच (375 मैच)
विराट कोहली – 158 कैच (299 मैच)
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 156 कैच (334 मैच)
रॉस टेलर – 142 कैच (236 मैच)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H