रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा पांच सीटों में प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब बसपा ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. बसपा ने बस्तर संभाग की दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने बस्तर सीट से आयतु राम मंडावी और कांकेर लोकसभा सीट से सूबे सिंह ध्रुवे को उतारा है.
आपको बता दें विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के भीतर बसपा और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था. गठबंधन ने चुनाव में 7 सीटें जीती थी. वहीं छजकां सुप्रीमो अजीत जोगी ने लोकसभा चुनाव में भी दोनों दलों के बीच गठबंधन की बात कही थी और यह भी कहा था कि प्रदेश की सभी 11 की 11 सीटों में गठबंधन अपने उम्मीदवार उतारेगा. फिलहाल दोनों प्रत्याशी बसपा से ही हैं.