रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रविवार को रायबरेली पहुंचे. वे प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने जाते समय कुछ देर के लिए रायबरेली रुके. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा. उनके साथ पूर्व मंत्री और ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री ने सड़क हादसों को लेकर भी चिंत व्यक्त की.

दयाशंकर सिंह ने पहले अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर फर्जी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा प्रमुख अपना वोट बैंक खिसकता देख बेबुनियाद बातें कर रहे हैं. परिवहन मंत्री ने कहा “अखिलेश यादव की यह बयानबाजी उनकी हताशा को दर्शाती है. महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन पर राजनीति करना उनकी ओछी मानसिकता को उजागर करता है.

इसे भी पढ़ें : सड़कों पर गाड़ी खड़ी की तो खैर नहीं… महाकुंभ में आ रहे लोगों को हादसे से बचाने CM योगी ने उठाया ठोस कदम, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

हेलमेट नहीं पहनने वालों का रजिस्ट्रेशन होगा समाप्त

महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर चर्चा के साथ-साथ परिवहन मंत्री ने प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर भी चिंता जताई. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हेलमेट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दयाशंकर सिंह ने घोषणा की. “जो लोग हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे, उनके वाहनों का रजिस्ट्रेशन समाप्त कर दिया जाएगा. सड़क सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसे लेकर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगा.