लखनऊ। कड़ी निगरानी के बीच आज से यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2025 ) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुरू हो गई है। दसवीं कक्षा में 27,32,216 और 12वीं कक्षा में कुल 27,05,017 विद्यार्थी परीक्षा दें रहे है। जिसके लिए राज्यभर में 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रश्न पत्रों की केंद्र बार कोडिंग की नई व्यवस्था की गई है। बता दें कि बोर्ड परीक्षा आज से शुरु होकर 12 मार्च तक चलेंगी।

नकल करते पकड़े जाने पर 1 करोड़ का जुर्माना

यूपी के बलिया जिले में बोर्ड ( UP Board Exam 2025 )परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तगड़ी तैयारी की है। जिले में कुल 1 लाख 26 हजार 757 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। जिसके लिए 163 परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं। नकल करते पकड़े जाने पर 1 करोड़ का जुर्माना और आजीवन जेल की सजा सुनाई जाएगी। प्रश्न पत्र खोलते समय 3 लोगों के हस्ताक्षर होंगे, नगरा, भीमपुरा क्षेत्र के सेंटरों पर विशेष निगरानी की जा रही है।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 24 February: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

कड़ी सुरक्षा के बीच एग्जाम शुरू

वहीं गोरखपुर जिले में 1.43 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच एग्जाम शुरु हो गई है । जिले में कुल 199 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रायबरेली में परीक्षा के लिए कुल 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में कुल 72915 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। हाईस्कूल में कुल 37951 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में कुल 34964 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इधर, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि प्रयागराज में कुंभ के चलते 24 तारीख की यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2025 ) की परीक्षा निरस्त की गई है। ये परीक्षा बाद में कराई जाएगी। बाकी जो शेड्यूल जारी किया गया है।

READ MORE : UP Weather : उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी ने परीक्षा देने वाले छात्रों को कहा कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी पूर्ण आत्मविश्वास, धैर्य और पूरी क्षमता के साथ इस परीक्षा रूपी महोत्सव में सहभाग करें। परीक्षा को अपनी दिनचर्या का एक सहज हिस्सा मानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर बनी रहे, आप सभी सफल हों, इस हेतु अनेकानेक मंगलकामनाएं!