रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत होगी. CM साय सुबह कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भाग लेंगे, फिर किसान सम्मान समारोह में शामिल होंगे और शाम को बीजेपी कार्यालय व विधायक दल की बैठक करेंगे. कांग्रेस और भाजपा दोनों की बैठकें आज आयोजित होंगी, जहां विधानसभा सत्र पर चर्चा होगी. प्रदेश कांग्रेस की फैक्ट फाईंडिंग कमेटी बिलासपुर का दौरा करेगी.

आज से शुरू होगा बजट सत्र 

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. अभिभाषण के बाद सभी सदस्य निर्माणाधीन नए विधानसभा परिसर का निरीक्षण करने जाएंगे.

CM साय का दौरा कार्यक्रम

आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुबह 9:55 बजे विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भाग लेंगे. 11:00 AM बजे विधानसभा से निकलने के बाद वे शांति सरोवर जाएंगे. इसके बाद दोपहर 1:00 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में किसान सम्मान समारोह में शामिल होंगे. 

मुख्यमंत्री शाम 4:30 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय का दौरा करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. रात 9:30 बजे मुख्यमंत्री अपने निवास पर लौटेंगे.

कांग्रेस की बैठक

छत्तीसगढ़ में विधानसभा बजट सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. बजट सत्र के दौरान कांग्रेस की शाम 6 बजे बैठक होगी. इस बैठक में विधायक दल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे. बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत करेंगे, और इसमें सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी.

बजट सत्र को लेकर भाजपा करेगी विधायक दल की बैठक

इसके साथ ही, आज शाम भाजपा विधायक दल की बैठक भी होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में शाम 7 बजे नए मुख्यमंत्री निवास में होगी, जहां विधानसभा सत्र पर चर्चा होगी और विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए विधायकों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.

प्रदेश कांग्रेस की फैक्ट फाईंडिंग कमेटी का बिलासपुर दौरा

प्रदेश कांग्रेस की फैक्ट फाईंडिंग कमेटी आज बिलासपुर का दौरा करेगी. बिलासपुर कांग्रेस कमेटी ने 4 नेताओं पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. धनेंद्र साहू, अरुण वोरा, और महेंद्र छाबड़ा द्वारा की जाने वाली जांच के बाद रिपोर्ट पीसीसी के सामने रखी जाएगी.

नगर में आज के धार्मिक कार्यक्रम

गायत्री शक्तिपीठ समता कॉलोनी में विद्यार्थियों के लिए मां गायत्री और मां सरस्वती का विशेष पूजन आयोजित किया जाएगा. यह पूजन अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.