जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां बस और जीप की टक्कर हो गई. हादसे में जीप सवार 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि अन्य 2 शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना सिहोरा के पास की है. दरअसल, प्रयागराज से जबलपुर की ओर आ रही तूफान गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क पार कर विपरित दिशा यानी जबलपुर से कटनी जा रही बस से जा भिड़ी. इस भीषण टक्कर में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. शुरुआती जांच में पता चला है कि तूफान कार तेज रफ्तार में थी. संभवतः संतुलन बिगड़ने के कारण कार डिवाइडर से टकराई और रॉन्ग साइड पहुंच गई.

इसी दौरान जबलपुर से कटनी की ओर जा रही बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तत्काल सिहोरा अस्पताल पहुंचाया गया. एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H