रायपुर। निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की करीबी रेखा नायर के एक और ठिकाने पर आज ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा है. जहां पर ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है वह रेखा नायर का फार्म हाउस है. विधानसभा के पास नरदागांव केलाबाड़ी स्थित रेखा नायर का एक बड़ा फार्म हाउस है. टीम रेखा नायर के आय से अधिक संपत्ति का आंकलन कर रही है. टीम ने इससे पहले दुर्ग-भिलाई और रायपुर स्थित आवास में छापा मार कार्रवाई की थी. इन स्थानों पर बड़े पैमाने पर आय से अधिक संपत्ति का खुलासा अब तक हुआ है.
बताया जा रहा है कि नरदहा स्थित ये जो फार्म हाउस है यह रेखा नायर और उनके परिवारवालों के नाम पर है. फार्म हाउस का कुल रकबा 19 एकड़ है और इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. खास बात ये है कि इस फार्म हाउस की सिंचाई के लिए सरकारी खर्च पर एक एनीकट का भी निर्माण कराया गया है.
दूसरी जो ये तस्वीर आप ये देख रहे हैं. इसमें एक रेखा नायर के नाम पर कचना में स्थित मकान की है. जिसकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रूपये बताई जा रही है. वहीं जो खाली प्लाट आप देख रहे हैं वो रेखा नायर की बहन राजी प्रसाद के नाम पर है. इसकी कीमत भी तकरीबन डेढ़ करोड़ बताई जा रही है.