भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के उद्घाटन समारोह में पहुंच चुके हैं। जहां वे GIS समिट का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और उनका आभार जताया हैं। सीएम ने कहा कि हमारा सौभाग्य है दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी GIS का उदघाटन करने आए हैं।

पीएम मोदी 24 फरवरी को 2 दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली इस समिट में प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे और देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्ट-अप्स को संबोधित करेंगे। इससे पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने समिट को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit में पहुंचे गौतम अडानी: कहा- MP में बहुत संभावनाएं हैं, CM डॉ मोहन ने किया स्वागत, मंत्रियों ने कही ये बात

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भोपाल की पहचान गैस त्रासदी के रूप में होती थी, अब यह स्थिति नहीं रही। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम ही उत्साहवर्धक है। सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास, विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने के लिए विकसित मप्र का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि रीजनल इंड्रस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत उज्जैन से हुई। हमने मप्र में संभागवार कॉन्क्लेव की, निवेश के लिए 18 नई नीतियां लेकर आए हैं, जिनका पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण होगा।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: जीआईएस में 3 हजार महिलाएं होंगी शामिल, पारले ग्रुप की सीईओ समेत कई बड़े नाम हैं शामिल

सीएम डॉ यादव ने आगे कहा कि Gis के बाद 6 विभागों की समिट करने का प्रयास करेंगे। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। मेडिकल टूरिज्म की संभावनाएं हैं। निवेशक हमारे लिए अतिथि हैं। बड़े वर्ग के हिसाब से योजनाएं तय की गई हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H