राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम डॉ मोहन यादव और मध्य प्रदेश की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश अग्रणी राज्यों में से एक है। यहां 300 से ज्यादा इंडस्ट्रियल जोन है, आज एमपी निवेश के लिए बेहतर है। वहीं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यहां आए है तो महाकाल लोक जरूर जाएं। आपको महाकाल का आशीर्वाद भी मिलेगा। मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करने का यही सही समय है।

सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल के मानव संग्रहालय में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले कार्यक्रम में देरी से आने पर क्षमा मांगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कल जानकारी मिली थी कि आज 10वीं-12वीं की परीक्षा है, परीक्षार्थियों के निकलने का समय और मेरे राजभवन से निकलने का समय लगभग एक ही था, इसलिए मैं राजभवन से देरी से निकला।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: PM मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार की 18 नई नीतियों का किया शुभारंभ, CM डॉ मोहन ने प्रधानमंत्री को भेंट की महाकाल की तस्वीर

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा पहली बार समय आया है, जब पूरी दुनिया भारत की ओर आशावादी निगाह से देख रही है। पूरी दुनिया को भारत से बहुत आशाएं हैं। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत दुनिया की फास्टेड एकोनॉमि बना रहेगा। भारत को सोलर पॉवर की सुपर पॉवर भी कहा गया है। ये भी कहा गया है कि कई देश सिर्फ बातें करते हैं, जबकि भारत नतीजे लाता है।

MP की गिनाई उपलब्धियां

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में एयर कनैक्टिविटी बहुत बढ़िया है। ग्वालियर, जबलपुर में भी एयर कनैक्टिविटी है। एमपी में रेलवे को 100 फीसदी इलेक्ट्रिसिटी कर दी गई। रानी कमलापति स्टेशन की तरह 50 स्टेशन को मॉर्डन बनाया जा रहा है। ग्रीन एनर्जी के बूम का एमपी को फायदा मिला है। लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। रीवा सोलर प्लांट देश का सबसे बड़ा प्लांट, 50 हजार करोड़ का निवेश रीवा में हुआ।

अग्रणी राज्यों में मध्यप्रदेश

उन्होंने आगे कहा कि एमपी में 300 ज्यादा इंडस्ट्रियल जोन है। निवेशकों को मध्य प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावना है। जनसंख्या के हिसाब से मप्र देश में पांचवा राज्य है। कृषि, मिनरल में मप्र देश के अग्रणी राज्यों में है। एक समय था जब यहां बिजली, पानी की दिक्कत थी। लॉयन ऑर्डर की स्थिति तो बहुत खराब थी। बीते 2 दशक में बीजेपी सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया। दो दशक पहले निवेशक यहां निवेश करने से डरते थे। अब मध्य प्रदेश ने अपना स्थान बना लिया, एक समय यहां खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चलती थीं।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit LIVE: सीएम डॉ मोहन ने कहा- PM मोदी उद्घाटन करने आए यह हमारा सौभाग्य, निवेशक हमारे लिए अतिथि हैं

प्रधानमंत्री बोले- आज निवेश के लिए मध्य प्रदेश बेहतर

पीएम मोदी ने कहा कि निवेश के लिए मध्य प्रदेश आज बेहतर है। मोहन यादव ने इस वर्ष को उद्योग वर्ष के रूप में घोषित किया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लाभ एमपी को मिला है। ये नार्थ इंडिया के मार्केट को भी यह कनेक्ट कर रहा है। रोड के साथ एआर कनेक्टिविटी और रेल नेटवर्क भी मध्य प्रदेश में बढ़ा है। एमपी में शत प्रतिशत रेल इलेक्टिफिकेशन किया जा चुका है, रानी कमलापति स्टेशन की तस्वीरें सबका मन मोह लेती हैं, 31 हजार मेगावाट पॉवर जनरेट हो रही है।

MP में 300 से अधिक इंडस्ट्रियल जोन- PM मोदी

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश की अपार सम्भावनाएं हैं, 300 से ज्यादा इंडस्ट्रियल जोन हैं। डबल इंजन की सरकार में मध्य प्रदेश की गति दोगुना हो गई है। चुनाव के पहले मैंने कहा था कि तीसरे टर्म में हम तीन गुना तेजी से काम करेंगे। बजट में मिडिल क्लास के लिए कई प्रावधान किए है। भारत में हम MSME के जरिए लोकल सप्लाई चेन का निर्माण कर रहे हैं, महत्व खो चुके 1500 कानून बंद किए जा चुके हैं। रीवा सोलर पार्क देश के सबसे बड़े पार्क्स में से एक है। मध्यप्रदेश के बीना में पेट्रो केमिकल में बड़ा निवेश है। एमपी में 300 से ज्यादा इंड्रस्टीयल जोन हैं। आप सभी इन्वेस्टर्स के लिए आपार संभवना हैं। वॉटर कंजर्वेशन, रिवर इन्टरलिंक पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit 2025: राजधानी में लगा कई बड़े उद्योगपतियों का जमावड़ा, जानिए कौन, कहां और कितना करेगा इन्वेस्ट

टूरिज्म में भी एमपी अजब और गजब

प्रधानमंत्री ने बताया कि 45 हजार करोड़ से केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ। तीसरे टर्म में हम तीन गुना तेजी से काम करेंगे। हमारा मिडिल क्लास सबसे बड़ा टैक्सपेयर है। हमारे बजट में मिडिल क्लास के लिए कई प्रस्ताव है। भारत में 3 सेक्टर टेक्सटाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी में तेजी से वृद्धि होगी, इनमें करोड़ों जॉब निकलेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा- यहां आए हैं तो महाकाल लोक जरूर जाएं

वहीं पीएम मोदी ने उद्योगपतियों से कहा कि आप टेक्सटाइल, टूरिज्म सेक्टर का फायदा उठाएं। टूरिज्म में एमपी अजब भी है और गजब भी है। आप यहां आए हैं तो उज्जैन में महाकाल लोक देखने जरूर जाएं। आपको महाकाल का आशीर्वाद भी मिलेगा। मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करने का यही सही समय है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H