Quality Power IPO Share Listing: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड का शेयर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर ₹432.05 पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 1.66 प्रतिशत अधिक है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शेयर ₹430 पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 1.18 प्रतिशत अधिक है. क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के आईपीओ का निर्गम मूल्य ₹425 था.

यह आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी तक बोली के लिए खुला था, जिसे कुल 1.29 गुना अभिदान मिला. खुदरा श्रेणी में आईपीओ को 1.82 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) श्रेणी में 1.82 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी में 1.45 गुना अभिदान मिला.

Also Read This: Share Market Update: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 अंक लुढ़का, जानिए गिरावट की वजह…

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का यह इश्यू ₹858.70 करोड़ का था. इसके तहत कंपनी के निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹633.70 करोड़ के शेयर बेचे. इसके साथ ही कंपनी ने ₹225 करोड़ के 52 लाख 94 हजार 118 नए शेयर जारी किए.

रिटेल इनवेस्टर्स अधिकतम 468 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते थे (Quality Power IPO Share Listing)

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹401-₹425 तय किया था. रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम एक लॉट यानी 26 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे. यदि आपने आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹425 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन किया है, तो इसके लिए आपको ₹11,050 का निवेश करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 18 लॉट यानी 468 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार ₹1,98,900 का निवेश करना होगा.

Also Read This: 2025 Volvo XC90: लक्ज़री, पॉवर और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट मेल, जानिए कब होगी भारत में लॉन्च…

इश्यू का 10 प्रतिशत हिस्सा खुदरा इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित (Quality Power IPO Share Listing)

कंपनी ने आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया था. इसके अलावा, 10 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित था.