Hardik Pandya watch Price: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी खास घड़ी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने करोड़ों रुपए की घड़ी पहनी. जानिए इसके बारे में.

Hardik Pandya watch Price: 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के जितने चर्चे हैं, उससे कहीं ज्यादा हार्दिक पांड्या की स्पेशल घड़ी को ही रही है, जो उन्होंने मुकाबले के दौरान पहन रखी थी. जब उन्होंने बाबर आजम का विकेट निकाला तो सभी की नजर घड़ी पर गई, इसके बाद जब उसकी कीमत खंगाली गई तो सभी हैरान रह गए. 

बताया गया है कि हार्दिक पांड्या ने मैच में रिचर्ड मिल की लिमिटेड एडिशन घड़ी पहनी थी, जिसका मॉडल आरएम 27-02 है. इस घड़ी की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह घड़ी बेहद खास है और भारत में सिर्फ 50 पीस ही उपलब्ध हैं.

घड़ी की खासियत क्या है?

हार्दिक ने जो घड़ी पहनी थी उसमें ग्रेड 5 टाइटेनियम ब्रिज, कंकालयुक्त मूवमेंट और 70 घंटे का पावर रिजर्व जैसी विशेषताएं हैं. इसका क्वार्ट्ज टीपीटी केस ब्लैक-एंड-व्हाइट लुक देता है. आरएम 27-02 को टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल के लिए डिजाइन किया गया था और यह तकनीकी चमत्कार के साथ एक फैशन स्टेटमेंट भी है.

मैच का हाल, पांड्या ने 2 विकेट निकाले, विराट ने शतक लगाया

पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए. उन्होंने बाबर आजम (23) और सऊद शकील (62) को आउट किया और टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई थी. बल्लेबाजी में उनका नंबर नहीं आया, क्योंकि पाकिस्तान द्वारा दिए गए 242 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया, विराट कोहली ने नाबाद शतक जमाया और जीत के हीरो रहे.

हार्दिक पांड्या कितने करोड़ के मालिक हैं?

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई. आज वो दुनिया के टॉप ऑलराउंडर में शुमार हैं. वो लग्जरी लाइफ जीते हैं. करोड़ों की कारें और महंगा घर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दकि की कुल नेटवर्थ (Hardik Pandya Net Worth) करीब 11.4 मिलियन डॉलर (95 करोड़ रुपये से ज्यादा) है.