‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के विनर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) शो जीतने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Sing) के पॉडकास्ट पर करणवीर पहुंचे थे. पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए शो की प्राइज मनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

भारती सिंह (Bharti Sing) के शो पर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने बताया कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ (Khatron Ke Khiladi 14) कलर्स चैनल के साथ उनका पहला शो था. उन्होंने बताया, ‘ये मेरा पहला शो था और अब मैं इस चैनल को छोड़ना नहीं चाहता. कलर्स चैनल कलाकारों को पहचान देता है. ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) की प्राइज मनी 50 लाख रुपए है, जो अभी तक नहीं आई है. लेकिन ‘खतरों के खिलाड़ी 14′ का पैसा मिल चुका है और जो कार जीती थी, वो अब बुक करवा ली है और जल्दी ही आ जाएगी’.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

क्या जीत पहले से तय थी?

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने मजाक में कहा कि ट्रॉफी जीतने की कीमत उन्हें अपनी कार और घर देकर चुकानी पड़ी. उन्होंने कहा, ‘ये सब भगवान की प्लानिंग थी. हर किसी ने किसी न किसी तरह मेरी जीत में योगदान दिया. मैं घर के अंदर सिर्फ मजे कर रहा था, जीतने की खास इच्छा नहीं थी. मेरा हर हफ्ते का खर्च कवर हो रहा था, इसलिए हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता. ये शो पर्सनैलिटी पर आधारित है और दर्शकों को मेरी पर्सनैलिटी पसंद आई. मैं दूसरे नंबर पर भी आता तो मैं वही इंसान रहता’.

शो जीतने के बाद मिल रहा खूब प्यार

करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने बताया कि शो जीतने के बाद उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं अब ज्यादा से ज्यादा फैंस के साथ समय बिता रहा हूं. शो के अंदर मुझे लगने लगा था कि मैं जीत सकता हूं, लेकिन बाहर आकर जो प्यार मिल रहा है, वो उम्मीद से ज्यादा है’. उन्होंने बिग बॉस 18 में अपने शानदार खेल को लेकर भी बात की और कहा कि उनकी वजह से शो की इमेज सुधरी है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) आगे ने कहा, ‘मेरे दिमाग में बस यही था कि मेरी मां यह शो देख रही हैं, इसलिए मैंने कभी गाली नहीं दी या लड़ाई-झगड़ा नहीं किया. मैंने मेकर्स से भी कह दिया था कि मैं शांति से ट्रॉफी जीतूंगा और फालतू चीजों में नहीं पड़ूंगा. ‘बिग बॉस’ पहले अलग वजहों से मशहूर था, लेकिन अब लोग कह रहे हैं कि मैंने शो की इमेज बेहतर बना दी है. अब कई एक्टर्स इस शो को करना चाहते हैं’. पॉडकास्ट के आखिर में करणवीर ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया.