सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से टीटी के दुर्व्यवहार की घटना ने इस कदर विवाद खड़ा कर दिया कि यात्रियों को विरोध पर उतरना पड़ा है। इससे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया था। दरअसल, यह पूरा मामला टीटी की मनमानी, दबंगई से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने को लेकर टीटी ने परिवार के साथ निकले यात्री की पिटाई कर दी। अकारण पिटाई से छुब्ध यात्रियों ने टीटी को दौड़ा लिया। टीटी ने आरपीएफ थाने में घुसकर अपने आपको सुरक्षित किया। इस दौरान भागलपुर लोकमान्य तिलक ट्रेन का टिकट होने के बावजूद जबरन रोके जाने से यात्रियों की ट्रेन छूट गई। जिन्हें दूसरी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किए जाने का आश्वासन दिया गया है। मामला मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 3 का बताया गया है।

टीटी ने यात्री को जड़ा थप्पड़

बताते चलें कि भागलपुर लोकमान्य तिलक ट्रेन से मुंबई जाने के लिए 10 बर्थ रिजर्व कराया गया था। तय समय पर ट्रेन पकड़ने के लिए भदोही से यात्री अमित तिवारी समय से स्टेशन पर परिवार के साथ पहुंच गए थे। ट्रेन आने पर जब यात्री बोगी में प्रवेश करने लगे तो टीटी शकील अहमद ने उन्हें बोगी में इंट्री करने से रोका। अपनी सीट पर जाने की बात कह कर यात्री आगे बढ़ा तो टीटी ने थप्पड़ जड़ दिया। यह देख साथ के लोग भड़क गए। उसके बाद यात्रियों ने टीटी को दौड़ा लिया। जिस पर वह दौड़ कर थाने में भाग गया। यात्री पर थप्पड़ जड़कर टीटीई भागता हुआ आरपीएफ थाने पहुंचा।

READ MORE : विधायक मनोज पांडेय पर जमीन हड़पने का आरोप, सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों से की मुलाकात, बोले- गरीबों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

थाने में पीड़ित यात्री की पिटाई

आरोप है कि आरपीएफ थाने में उल्टा पीड़ित यात्री की ही पिटाई कर दी गई। जिससे मामला और भी उग्र हो गया जिसे देख मौके पर न केवल यात्रियों की भीड़ जमा हो गई थी बल्कि लोग आक्रोशित भी होने लगें थें। बाद में मामला बढ़ता देख रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराते हुए उन्हें दूसरी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना करने का आश्वासन दिया है। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ है। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों से भी टीटी का पक्ष लेने पर विवाद हुआ। लिहाजा यात्री परिवार के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहा है, बाद में उसे दूसरी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। यात्री अमित तिवारी ने दोषी टीटी और अन्याय का समर्थन करने वाले दोषी पुलिस (रेलवे सुरक्षा) कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

READ MORE : UP Budget 2025 : ब्रजेश पाठक के बयान पर बवाल, सदन की कार्यवाही स्थगित, सपा नेता बोले- नेताजी के ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान

यात्री का आरोप रहा है कि आरोपी टीटी के पक्ष में आये जीआरपी के जवान जो टीटी की ही भाषा बोल रहे थे, चूंकि वह सभी टीटी के स्वजातीय के थे सो वह हमारी न सुन टीटी की ही सुन रहे थे। साथ में परिवार होने की वज़ह से यात्री को हुई परेशानी के बावत पीड़ित यात्री के एक परिजन ने बताया है कि वह इस सम्पूर्ण मामले को रेल मंत्री सहित रेलवे के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाये जाने के साथ यहां घटित सम्पूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग करेंगे। दूसरी ओर इस संदर्भ में जब जानकारी चाही गई तो मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि विवाद किस बात पर हुआ है, स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच कराई जा रही है, फिलहाल यात्री को दूसरी ट्रेन से उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।