कुंदन कुमार, पटना. किसानों के हर खेत में सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए सरकार का हर संभव प्रयास जारी है. आज सोमवार (24 फरवरी) को पटना में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के संवाद सभागार में लघु जल संसाधन विभाग ने एक संवाददाता सम्मेलन को आयोजन किया, जिसे संबोधित करते हुए विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बड़ा बयान दिया.

14 जिलों में युद्ध स्तर पर चल रहा कार्य

संतोष कुमार सुमन ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल जीवन हरियाली अभियान और हर खेत पर सिंचाई पहुंचाने कार्यक्रम के अंतर्गत इस साल राज्य के चौदह जिलों में हर खेत में सिंचाई के लिए जल पहुंचाने का काम किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि, हमारा विभाग लगातार बिहार के किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का काम कर रही है. कई जिलों में यह काम हो गया है. अब 14 जिलों में इस कार्य को युद्धस्तर पर करना है और उस कार्य को हम लोगों ने शुरू कर दिया है.

नहर मरम्मत का कार्य जोरों पर

संतोष सुमन ने कहा कि, बहुत जल्द ही 14 जिलों के किसानों को भी सिंचाई में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी. यही हमारा प्रयास है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हम लोग इस काम को करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, बिहार के जिस क्षेत्र में नहर से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है. वहां भी नहर की उड़ाही या मरम्मत का कार्य विभाग करते रहता है और जहां नहर नहीं है. किसानों को सिंचाई में काफी दिक्कत होती है. वहां सरकारी नलकूप लगाकर किसानों के खेत तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य हम लोगों ने रखा है और उसको लेकर विभाग ने काम शुरू भी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘बिहार में बहार है, घोटालेबाजों का राज है’, PM मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस ने कसा तंज, वीडियो शेयर कर लगाया ये बड़ा आरोप