लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सदन का कार्यवाही में शामिल हुए. उन्होंने विधानसभा में कहा ‘सदन के सदस्यों ने अपने विचार रखे हैं.’ सीएम ने बताया कि सदन में 146 सदस्य चर्चा में शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष का नाम लेते हुए कहा ‘नेता प्रतिपक्ष सनानती हो गए हैं’.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि नेता प्रतिपक्ष सनानती हो गए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि सबको अपने विचार रखने की स्वतंत्रता है. उन्होंने विधानसभा में कई मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का हिस्सा है और सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है.

इसे भी पढ़ें : ‘पोप को तत्काल ही ‘हालेलुइया’ रूपी चमत्कार की आवश्यकता है’- राजा भैया

मानव का दानव होना उसकी पराजय- सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि नेता प्रतिपक्ष की बातों को उन्होंने ध्यान से सुना है और कई मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने मानवता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि ‘मानव का दानव होना उसकी पराजय है, जबकि मानव का महामानव होना उसकी उपलब्धि है.’ मुख्यमंत्री ने अपने विचारों में मानवता की शक्ति और महत्व पर जोर दिया.

हमने कभी आस्था से खिलवाड़ नहीं किया- सीएम

सीएम योगी ने कहा हमने कभी आस्था से खिलवाड़ नहीं किया. समाजवादियों ने बाबा साहेब का अपमान किया. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार महाकुंभ में सभी लोग एक घाट पर स्नान कर रहे हैं, जो कि सामाजिक एकता और सौहार्द का प्रतीक है.